उदयपुर की चीनू अहारी और नवोदय की छात्रा राष्ट्रपति से होंगी सम्मानित, राजस्थान का बढ़ाया मान

Last Updated:December 25, 2025, 15:46 IST
Udaipur News Hindi : उदयपुर की नवोदय छात्रा चीनू अहारी ने साबित कर दिया कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना साकार हो सकता है. कक्षा 9 की छात्रा चीनू का चयन केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए हुआ है, जहां वह राष्ट्रपति भवन में देश के सर्वोच्च मंच पर सम्मानित होंगी.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर : प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती, अगर लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन मिल जाए तो सफलता स्वयं रास्ता बना लेती है. इस कहावत को साकार कर दिखाया है पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली की कक्षा 9 की होनहार छात्रा चीनू अहारी ने. चीनू का चयन मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “स्पेशल नेशनल इवेंट्स एंड एआई फॉर बिगिनर्स” कार्यक्रम के लिए हुआ है, जिसमें उन्हें देश के सर्वोच्च मंच पर सम्मानित किया जाएगा.
नवोदय विद्यालय मावली के प्राचार्य घनश्याम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रीजन के अंतर्गत आने वाले 58 जवाहर नवोदय विद्यालयों में से एकमात्र छात्रा के रूप में चीनू अहारी का चयन हुआ है. यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे राजस्थान राज्य के लिए गर्व और खुशी का विषय है. यह चयन इस बात का प्रमाण है कि नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.
राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी चीनूप्राचार्य ने बताया कि यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें देशभर से चयनित मेधावी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वयं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी और चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगी. इतनी कम उम्र में राष्ट्रपति भवन जैसे गरिमामय मंच पर पहुंचना चीनू के लिए ही नहीं, बल्कि नवोदय विद्यालय प्रणाली के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.
नवोदय में गर्व का माहौलचीनू अहारी की इस सफलता से पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल है. शिक्षक, सहपाठी और अभिभावक सभी इस उपलब्धि से अभिभूत हैं. चीनू ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और नवोदय विद्यालय समिति को देते हुए कहा कि उन्हें यहां पढ़ाई के साथ-साथ नई तकनीकों और नवाचार को समझने का अवसर मिला, जिसने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
चीनू बनी छात्रों की प्रेरणाचीनू की यह उपलब्धि उन हजारों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं. उनका चयन यह संदेश देता है कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच सकता है. चीनू अहारी आज न केवल अपने विद्यालय की शान हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा की मिसाल भी बन चुकी हैं.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 25, 2025, 15:46 IST
homerajasthan
चीनू अहारी को स्पेशल नेशनल इवेंट्स में चुना गया, राष्ट्रपति भवन में सम्मान



