Udaipur’s Phag Utsav: Devotional Colors and Songs Echo at Pahadi Wale Balaji Temple”

Last Updated:March 06, 2025, 11:15 IST
Holi 2025: उत्सव के दौरान मंदिर परिसर भक्ति रस से सराबोर हो गया.महिलाओं ने राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन होकर फाग गीत गाए भजनों की गूंज से माहौल को भक्तिमय बना दिया.हनु मीठी समिति की सदस्य मोना पवार ने बताया कि य…और पढ़ेंX
फाग उत्सव
फाल्गुन का महीना भक्ति, उल्लास और रंगों से सराबोर होता है. इस माह में विशेष रूप से भगवान कृष्ण की लीलाओं का स्मरण किया जाता है. भक्तिभाव से रंग उत्सव मनाया जाता है. इसी कड़ी में उदयपुर शहर के सेक्टर 14 स्थित पहाड़ी वाले बालाजी मंदिर में हनु मीठी समिति द्वारा फाग उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर समिति की महिलाएं पारंपरिक परिधान में रंगों और भक्ति में डूबी हुई नजर आईं.
हनु मीठी समिति की महिलाओं ने बताया कि हर वर्ष फाल्गुन के अवसर पर यह उत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी महिलाएं फाल्गुनी वस्त्र धारण कर भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए भजन-कीर्तन करती हैं.इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और श्रद्धा भाव से झूम उठीं.
भक्ति और रंगों का अनूठा संगमउत्सव के दौरान मंदिर परिसर भक्ति रस से सराबोर हो गया.महिलाओं ने राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन होकर फाग गीत गाए और भजनों की गूंज से माहौल को भक्तिमय बना दिया. हनु मीठी समिति की सदस्य मोना पवार ने बताया कि यह आयोजन वर्षों से लगातार किया जा रहा है. समिति की महिलाएं अपनी श्रद्धा अनुसार योगदान देती हैं और पूरे उत्साह के साथ भाग लेती हैं.
महिलाओं ने भक्ति संग किया उत्सव का आनंदफाग उत्सव के दौरान महिलाएं पूरे उमंग और उल्लास के साथ झूमती नजर आईं. उन्होंने बताया कि फाल्गुन का महीना विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. इसलिए वे हर साल इस तरह के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. यह आयोजन न सिर्फ आध्यात्मिक सुख प्रदान करता है, बल्कि महिलाओं को अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर आनंद और भक्ति का अनुभव करने का भी अवसर देता है. इस उत्सव ने पूरे मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालु रंगों और भक्ति के इस पावन संगम में पूरी तरह डूब गए.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 11:15 IST
homerajasthan
उदयपुर में फाग उत्सव की धूम, पहाड़ी वाले बालाजी मंदिर में गूंजे भक्तिमय रंग-गीत”