‘जनता से डर गए थे इसलिए EVM से…’ उद्धव के नेता ने किसे किया टारगेट? शिंदे के नेताओं पर भी किया खुलासा

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक उथल-पुथल मचने की संभावना जताई जा रही है. न्यूज18 हिंदी से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने खुलासा किया है कि शिंदे गुट से कई नेता उनकी पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे को धोखा देने वाले नेताओं से हम सावधान हैं. उन्होंने कहा कि कि जो भी वापस हमारे पास आना चाहता है या पार्टी से दोबारा जुड़ना चाहता है, उनपर निर्णय उद्धव ठाकरे लेंगे. अगर उन्होंने उद्धव जी को संपर्क किया है तो उन्हें वापस पार्टी में लेना है या नहीं..वो अब उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे. ऐसा लग रहा है यूबीटी गुट के नेता बागी नेताओं को राहत देने के मूड में नहीं है.
वहीं, बात करते हुए उद्धव के नेता पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल और तुरंत बीते चुनाव के नतीजों पर भी बात की. उन्होंने आज उन्हें गठबंधन एनडीए (NDA) की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि मोदी 10 सालों से कहते आ रहे हैं कि सिर्फ मोदी की गारंटी बोली है, आज उनकों एनडीए याद आ गया उन्हें, यही उनकी हार है. उन्होंने कहा कि वे कहा करते थे कि इंडिया गठबंधन को ठगों का गठबंधन है पर मैं कहता हूं कि मोदी ठगों के नेता हैं. इस बार विपक्ष के द्वारा ईवीएम को लेकर हो-हल्ला नहीं करने वाले सवालों पर भी बोला.
सावंत ने कहा कि जनता से इतना डर गए थे कि इस बार पीएम मोदी ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं करा पाए. इसलिए इंडिया गठबंधन की इतनी सीटें आईं हैं. ईवीएम के मुद्दे पर हम अब भी कायम है. उसमें छेड़छाड़ हो सकती है, लेकिन ये लोग इस बार कर नहीं पाए. उन्होंने बीजेपी की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार पर कटाक्ष किया है.
आशीष शेलार ने घोषणा की थी कि अगर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीत लेता है तो, वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अब इसी बात को लेकर अरविंद सावंत ने निशाना साधा है। एमवीए ने लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में 48 में से 30 संसदीय सीटें जीती हैं. मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर तीसरी बार जीत दर्ज वाले सावंत ने आशीष शेलार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इन लोगों में ‘अहंकार’ भरा हुआ है.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News, PM Modi, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 18:26 IST