UGC NET Exam affected in Jaipur NTA told the reason
नई दिल्ली. UGC NET Exam: देश भर में शुक्रवार को यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन किया गया. हालांकि जयपुर के एक केन्द्र पर परीक्षा बाधित हो गई. इस बारे में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने और हंगामा करने से परीक्षा प्रभावित हुई. वहीं इस संबंध में अभी तक स्कूल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
एनटीए ने इस मामले की जांच के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है और फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाने पर पाबंदी लगा दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो में छात्रों को हंगामे और बिना किसी पर्यवेक्षण के नेट की परीक्षा देते देखा जा सकता है.
आपके शहर से (जयपुर)
दूसरे पाली के अभ्यर्थियों को हुई असुविधा
एनटीए के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यूजीसी नेट की परीक्षा जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तय समय से कुछ देरी से 9:15 बजे शुरू हुई, 174 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक लॉगइन किया. हालांकि, कुछ असामाजिक तत्वों ने करीब साढ़े नौ बजे परीक्षा को बाधित किया. इन लोगों ने कुछ कमरों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और हंगामा किया. परीक्षा रोकनी पड़ी और पुलिस बुलानी पड़ी.’’ उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनटीए ने दूसरी पाली की परीक्षा के लिए उक्त केन्द्र के अभ्यर्थियों को अन्य केन्द्रों पर भेजा.
ये भी पढ़ें-
IPS Story: इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से थर-थर कांपते हैं बदमाश, कर चुके हैं 300 एनकाउंटर, जानिए पूरी कहानी
Success story: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS की कहानी, IIT से की पढ़ाई, इंजीनियर की बजाय बन गए अफसर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education news, Exam news, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 08:51 IST