UGC NET June 2025: रिसर्च और टीचिंग में करियर बनाने का मौका, यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

Last Updated:April 22, 2025, 13:27 IST
UGC NET June 2025: उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यापन और शोध के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करते हुए ऑ…और पढ़ें
नेट परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी,7 मई तक भरें आवेदन फॉर्म…
जालोर. उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता तय करने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट (UGC NET) जून 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 16 अप्रैल 2025 से आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 मई 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है. इसके बाद, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 8 मई 2025 तक रहेगी. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 9 और 10 मई को उपलब्ध करवाई जाएगी.
यूजीसी नेट परीक्षा तारीख 2025परीक्षा का आयोजन 21 जून से 30 जून 2025 के बीच किया जाएगा, जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
नेट परीक्षा 2025 योग्यतापात्रता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होना अनिवार्य है. ओबीसी-एनसीएल, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PWD) और ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 50% निर्धारित किए गए हैं.
नेट 2025 आवेदन शुल्कजहां तक आवेदन शुल्क की बात है, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1150, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) व ईडब्ल्यूएस को ₹600 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को ₹325 शुल्क देना होगा.
यूजीसी नेट परीक्षा का उद्देश्यइस परीक्षा का उच्च शिक्षा क्षेत्र में शिक्षण व शोध कार्य के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और आधिकारिक वेबसाइट से नियमित अपडेट लेते रहें.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 13:26 IST
homecareer
UGC NET June 2025: यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट