UGC NET Result 2024 Date: यूजीसी नेट रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी

UGC NET Result 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 की पुन: परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी UGC NET 2024 परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.ac.in/ के जरिए भी यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकते हैं और रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. NTA ने UGC NET परीक्षा अगस्त और सितंबर 2024 में चरणबद्ध तरीके से आयोजित की थी. परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4, 5 सितंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में हुई थी.
UGC NET Result 2024 ऐसे करें चेकUGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UGC NET Result 2024 लिखा हो.आवश्यक विवरण दर्ज करें.आपका UGC NET Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
NTA ने इससे पहले ही प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. इसके बाद यूजीसी नेट 2024 की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 14 सितंबर थी. उम्मीदवारों द्वारा भेजी गई आपत्तियों की समीक्षा की जा रही है, और यदि वे सही पाई जाती हैं, तो फाइनल आंसर की में संशोधित की जाएगी. रिजल्ट और फाइनल आंसर की जल्द ही जारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें…CBSE बोर्ड 12वीं में जिला टॉपर, अब IIT बॉम्बे से कर रही हैं पढ़ाई, ऐसे इंजीनियर बनने की मिली प्रेरणाISRO में नौकरी की भरमार, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 200000 से अधिक है सैलरी
Tags: Ugc
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 15:40 IST