UGC NET Result 2024 Date: यूजीसी नेट रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक
UGC NET Result 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनटीए ने 14 सितंबर को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2024 के लिए विस्तारित आपत्ति विंडो को बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.ac.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही कट-ऑफ और स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा. UGC NET की प्रोविजनल आंसर की चरणों में जारी की गई थी और उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करके आपत्तियां दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी. उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा की जाएगी और यदि वे वैध पाई जाती हैं, तो फाइनल आंसर की को रिवाइज्ड किया जाएगा.
UGC NET Result 2024 ऐसे करें चेकUGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UGC NET Result 2024 लिखा हो.आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट सेव करें और इसे सेव करें.
यूजीसी नेट परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 2 अंक मिलेंगे. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को केवल एक विकल्प चुनना होगा. यदि कोई प्रश्न गलत/अस्पष्ट पाया जाता है या उसके कई सही उत्तर हैं, तो जिन उम्मीदवारों ने प्रश्न का प्रयास किया है और सही उत्तरों में से एक को चुना है, उन्हें पूरे अंक दिए जाएंगे. यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है और प्रश्न हटा दिया जाता है, तो प्रश्न का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों को दो अंक दिए जाएंगे.
यूजीसी नेट परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से 011 – 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…MP, UP, उत्तराखंड की राह पर चला यह राज्य, अब यहां भी हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाईNIT से B.Tech, UPSC में हासिल की रैंक 90, फिर ऐसे बने IES से IFS Officer
Tags: Ugc
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 18:41 IST