UGC NET Result: किसी भी वक्त जारी हो सकता है यूजीसी नेट रिजल्ट, ugcnet.nta.ac.in पर करते रहें चेक

नई दिल्ली (UGC NET Result 2024). यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच हुई थी. यह परीक्षा एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आयोजित करवाई थी. यूजीसी नेट परीक्षा खत्म होने के बाद से ही अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं (Sarkari Result). इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल काटा गया था. इसकी वजह से मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. फिर एनटीए से जल्द से जल्द यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने के लिए कहा गया.
कल यानी 12 अक्टूबर 2024 को एनटीए ने यूजीसी नेट फाइनल आंसर की रिलीज कर दी थी (UGC NET Answer Key). इसके बाद से यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जल्द जारी होने के कयास शुरू हो गए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 डेट पर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि यूजीसी नेट रिजल्ट बहुत जल्द घोषित कर दिया जाएगा. यूजीसी नेट सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक करते रहें.
UGC NET Sarkari Result: यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा?नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 फाइनल आंसर की कल रिलीज कर दी थी. अब फाइनल आंसर की के आधार पर यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित किया जाएगा (UGC NET Result 2024). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए किसी भी समय यूजीसी नेट रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. यूजीसी नेट के नतीजे ऑनलाइन मोड में एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपनी लॉगिन डिटेल्स एंटर करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- बीए और बीए ऑनर्स में से क्या करें? जानिए दोनों के बीच 10 बड़े अंतर
UGC NET 2024 Result Download: यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करने और यूजीसी नेट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- यूजीसी नेट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में यूजीसी नेट रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
3- अब यूजीसी नेट एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें.
4- इतना करते ही यूजीसी नेट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएग. यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करके उसे डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- MMS, MM… MBA की जगह पर क्या करें? ऑप्शन की है भरमार
UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?एनटीए ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट री-एग्जाम आयोजित किया था. यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी 3 कैटेगरी के लिए क्वॉलीफाई माने जाएंगे. पहली कैटेगरी JRF एंड अपॉइंटमेंट एज एन असिस्टेंट प्रोफेसर, दूसरी कैटेगरी असिस्टेंट प्रोफेसर एंड पीएचडी एडमिशन और तीसरी कैटेगरी पीएचडी में एडमिशन के लिए है. तीनों के लिए ही यूजीसी नेट के अलग-अलग कटऑफ मार्क्स निर्धारित किए जाएंगे.
Tags: Competitive exams, Sarkari Result, Ugc
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 15:15 IST