UIDAI ने दिल्ली में आयोजित किया ‘आधार संवाद’ सम्मेलन.

Last Updated:April 09, 2025, 20:10 IST
नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में UIDAI का सम्मेलन हुआ. इस कार्यक्रम में असम सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग (DITEC) को सम्मानित किया गया.
असम DITEC के निदेशक अश्विनी कुमार, आईएएस को मिला सम्मान.
नई दिल्ली: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय स्तर का ‘आधार संवाद’ स्टेकहोल्डर सम्मेलन आयोजित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधार की भूमिका, उसकी उपयोगिता और भविष्य की दिशा पर व्यापक चर्चा करना था. सम्मेलन की सबसे खास बात रही आधार ऑथेंटिकेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने में बेहतरीन योगदान देने वाले संस्थानों को सम्मानित किया जाना. इसमें असम सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग (DITEC) को नॉर्थ-ईस्ट रीजन में आधार ऑथेंटिकेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए ‘Certificate of Recognition’ प्रदान किया गया.
IAS अश्वनी कुमार ने लिया सम्मान
यह सम्मान DITEC के निदेशक अश्विनी कुमार, आईएएस ने प्राप्त किया. यह अवॉर्ड DITEC की डिजिटल आधारभूत संरचना के माध्यम से समावेशी विकास की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सम्मेलन में देश भर के विशेषज्ञों और अधिकारियों ने भाग लिया. यहां आधार से जुड़ी सफल कहानियों और बेस्ट प्रैक्टिसेज़ को साझा किया गया. UIDAI का यह प्रयास डिजिटल भारत की दिशा में आधार की उपयोगिता को और सशक्त करता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 19:54 IST
homenation
UIDAI के राष्ट्रीय सम्मेलन ‘आधार संवाद’ में असम के DITEC को मिला सम्मान