Pray For Chetna…बोरवेल हादसे को लेकर इस कलाकार का अनोखा संदेश, रेत की कलाकारी से ऐसे मांगी दुआ

अजमेर:- अक्सर आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों के बीच जागरूकता पहुंचाने के लिए हर कोई व्यक्ति अलग-अलग प्रकार से संदेश पहुंचाता है. लेकिन अजमेर जिले के रहने वाले एक कलाकार ने कुछ ऐसा अनोखा संदेश दिया है, जो कि हर किसी व्यक्ति के लिए सेंटर आफ अट्रैक्शन बन गया है. दरअसल राजस्थान प्रदेश में लगातार खुले बोरवेल में मासूम बच्चों के गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिसकी वजह से एक तरह से इसे मौत का कुआं कहा जाय, तो भी इसमें कोई एतराज नहीं है, क्योंकि खुले बोरवेल के कारण मासूम बच्चे इसमें गिर जाते हैं और उन्हें मौत का शिकार होना पड़ रहा है. यही खुली बोरवेल उनकी मौत का कारण बन जाती है.
पूरा देश-प्रदेश कर रहा दुआइसी तरह एक हाल ही में घटना सामने आई है, जहां कोटपूतली में मासूम चेतना बोरवेल में गिर गयी और अभी भी बोरवेल में फंसी हुई है, जिसके लिए पूरा देश-प्रदेश सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन की दुआ कर रहा है. ऐसे में अजमेर के सैंड आर्टिस्ट ने भी अपनी कला के जरिए कोटपूतली में स्थित एक बोरवेल में फंसी चेतना के लिए दुआ मांगी है. सबसे बड़ी खास बात यह है कि उन्होंने अपनी इस कला के जरिए आम जनता से गुजारिश भी की है कि बोरवेल और बोरिंग खुली नहीं छोड़े. इससे मासूम की जान बचाई जा सकती है. बस अब जरूरत है, तो आम जनता और कर्मचारियों के जागरूक होने की, ताकि मासूम बच्चों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े.
ये भी पढ़ें:- शूटिंग का चढ़ा ऐसा जुनून, इस लड़की ने लाखों की नौकरी छोड़ ले ली किराए की बंदूक, फिर लगा दी मेडल की झड़ी
जागरूक करने के लिए बनाई प्रतिमा सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने लोकल 18 को बताया कि वह पिछले 12 सालों से सैंड आर्ट की प्रतिमा बना रहे हैं. वे बालू रेत का उपयोग करके विभिन्न प्रकार की अद्भुत और विस्तृत कलाकृति बनाते हैं. रावत ने बताया कि उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे बोरवेल की घटना को रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिए पुष्कर के सैंड पार्क में यह कलाकृति बनाई है. उन्होंने इस प्रतिमा के माध्यम से लोगों से निवेदन किया है कि बोरिंग व ट्यूबवेल को खुला ना रखें.
Tags: Ajmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 14:46 IST