UK announces new 2,574 crore defence package for Ukraine | यूक्रेन को मिली बड़ी राहत, यूके देगा 2,574 करोड़ की मदद
यूके देगा 2,574 करोड़ की मदद
यूके के पीएम ऋषि सुनक ने रूसा और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 2 साल पूरे होने के अवसर पर बयान देते हुए कहा कि यूक्रेन को इस युद्ध में सफलता ज़रूर मिलेगी। इसके साथ ही सुनक ने यूके की तरफ से यूक्रेन को 2,574 करोड़ की मदद देने के ऐलान भी किया।
डिफेंस पैकेज कराया जाएगा मुहैया
मदद के तहत यूके की तरफ से यूक्रेन को डिफेंस पैकेज मुहैया कराया जाएगा और उन्हें हथियार उपलब्ध कराए जाएंगे। यूक्रेन की सेना को इस समय हथियारों की काफी ज़रूरत है।
Britain announced Saturday a new £245m ($311m) defence package for Ukraine, as PM Rishi Sunak vowed on the second anniversary of Russia’s full-scale invasion that Kyiv will “prevail”. The funding will go towards “urgently needed artillery ammunition”.
➡️ https://t.co/jUNQoB1vr5 pic.twitter.com/4QR9gawKZT— AFP News Agency (@AFP) February 24, 2024
निकारागुआ में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता