X earlier twitter comes with most awaited feature after 5 years widgets how it is useful- 5 साल के इंतज़ार के बाद आखिरकार आ गया X का ये खास फीचर, यहीं दिख जाएंगे नोटिफिकेशन और मैसेज काउंट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) ने आखिरकार iPhone और iPad यूज़र्स के लिए एक बेहद काम का फीचर लॉन्च कर दिया है. अब iOS यूज़र्स अपने होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर X के Widgets जोड़ सकते हैं. इस नए अपडेट के बाद यूज़र्स को हर बार ऐप खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ज़रूरी अपडेट सीधे स्क्रीन पर ही दिख जाएंगे.
X ने इस फीचर की जानकारी अपने ऑफिशियल अकाउंट के ज़रिए दी है. कंपनी ने iOS के लिए दो तरह के Widgets पेश किए हैं. एक होम स्क्रीन के लिए और दूसरा लॉक स्क्रीन के लिए. ये विजेट अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं, जैसे स्मॉल, मीडियम और लार्ज, ताकि यूज़र अपनी पसंद और स्क्रीन स्पेस के हिसाब से इन्हें सेट कर सकें.
होम स्क्रीन विजेट को ‘X News Highlights’ नाम दिया गया है. इसमें प्लेटफॉर्म पर चल रही ट्रेंडिंग खबरें और बड़े टॉपिक्स की झलक मिलती है. इससे यूज़र्स को यह जानने में आसानी होगी कि X पर इस समय क्या चर्चा में है, वो भी बिना ऐप खोले.
वहीं Lock Screen Widget यूज़र्स को और ज़्यादा कंट्रोल देता है. इसमें आपके नोटिफिकेशन की गिनती, X Chat के अनरीड मैसेज, और एक्टिविटी से जुड़ी जानकारी दिखाई जाती है. यानी फोन अनलॉक किए बिना ही आपको पता चल जाएगा कि X पर क्या अपडेट है.
इसके अलावा X ने Grok AI के लिए भी अलग Widgets पेश किए हैं. एक विजेट से यूज़र सीधे Grok AI चैट खोल सकते हैं, जबकि दूसरे Widget में वॉइस के ज़रिए AI से बात करने का ऑप्शन मिलता है. ये फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो AI का इस्तेमाल जल्दी और आसान तरीके से करना चाहते हैं.
दिलचस्प बात ये है कि एंड्रॉयड पर ट्विटर विजेट काफी पहले, यानी 2010 में ही आ चुके थे. iOS यूज़र्स लंबे समय से इस फीचर का इंतज़ार कर रहे थे, जिसकी पहली झलक WWDC 2020 में दिखाई गई थी. अब कई सालों बाद आखिरकार X ने iOS अनुभव को और बेहतर बना दिया है.
कुल मिलाकर, नए Widgets X को और ज़्यादा फास्ट, स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बनाते हैं. iPhone और iPad यूज़र्स के लिए ये अपडेट रोज़मर्रा के इस्तेमाल को काफी आसान बना सकता है.



