UK PM Sunak’s Office expects India to treat British citizens fairly | पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर शोएब बशीर के वीज़ा में आई परेशानी, ऋषि सुनक के दफ्तर ने भारत को दी यह सलाह

नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 05:20:01 pm
UK PM Office Statement: यूके के पीएम ऋषि सुनक के ऑफिस की तरफ से हाल ही में एक बयान दिया गया है। यह बयान शोएब बशीर के वीज़ा में परेशानी आने के बाद दिया गया है।
UK PM Rishi Sunak
यूके (UK) के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के ऑफिस की तरफ से हाल ही में एक बयान जारी किया गया है। यह बयान पीएम ऑफिस के एक प्रवक्ता की तरफ से जारी किया गया है। सुनक के ऑफिस के एक प्रवक्ता की तरफ से यह बयान शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के वीज़ा में परेशानी आने के बाद दिया गया है जिस वजह से उसे वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा। बयान में कहा गया, “मैं इस मामले की पूरी जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन हमने पहले भी इस तरह के मुद्दों को ज़्यादा व्यापक रूप से उच्चायोग के सामने पेश किया है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत अपनी वीज़ा प्रोसेस में हर समय ब्रिटिश नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करेगा। हमने पहले भी उन मुद्दों को पेश किया है जिनमें पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिकों को वीज़ा पाने के दौरान परेशानी हुई है। हमने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के सामने वीज़ा के लिए आवेदन करने के उनके अनुभव कई मुद्दे उठाए हैं।”