zaka ashraf became the new chairman of pakistan cricket board najam sethi took over the chair | एशिया कप से पहले बदल गया पूरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जका अशरफ बने नए चेयरमैन
नई दिल्लीPublished: Jul 06, 2023 12:07:06 pm
Zaka Ashraf : पीसीबी की ओर से नई दस सदस्यीय कमेटी का ऐलान कर दिया गया है। जका अशरफ को पीसीबी का नया अध्यक्ष बनाया गया है, जो सिर्फ चार महीने तक ही पीसीबी का कार्यभार संभालेंगे। यानी वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की सरकार एक बार फिर से पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त करेगी।
एशिया कप से पहले बदला पूरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जका अशरफ बने नए चेयरमैन।
Zaka Ashraf : एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। जब से से नजम सेठी ने अध्यक्ष पद छोड़ा है, तब से जका अशरफ का नाम चर्चा में बना हुआ था। अब पीसीबी को पूरी तरह से ही बदल दिया गया है। पीसीबी की ओर से नई दस सदस्यीय कमेटी का ऐलान कर दिया गया है। जका अशरफ को पीसीबी का नया अध्यक्ष बनाया गया है, जो सिर्फ चार महीने तक ही पीसीबी का कार्यभार संभालेंगे। यानी वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की सरकार एक बार फिर से पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त करेगी।