पुतिन के क्रोध से कांपा यूक्रेन, मिनटों में बिछ गईं रंगरूटों की लाशें, धुआं-धुआं हो गया जेलेंस्की का ये शहर
रूस के अंदर घुसकर चुनौती दे रहे जेलेंस्की की आर्मी को इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी. रूस की सेना ने मंगलवार को यूक्रेन के पोलतावा शहर पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए. पुतिन की आर्मी ने इस्कंदर एम बैलिस्टिक मिसाइलों से पोलतावा शहर में उस जगह को निशाना बनाया जहां यूक्रेन आर्मी के रंगरूट ट्रेनिंग ले रहे थे. इन हमलों में 51 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी मलबे से लोगों को निकाला जा रहा है. इसे यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल अटैक बताया जा रहा है. हमला इतना भयानक था कि लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला. अभी भी तमाम लोगों के शव मलबे में दबे हुए हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, खारकीव से 130 किलोमीटर दूर बसा पोलतावा शहर कभी युद्ध की फ्रंटलाइन में नहीं था. लेकिन रूस की सेना ने मंगलवार को अचानक इस शहर पर इस्कंदर एम बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश कर दी. यह मिसाइल 500 किलोमीटर तक मार कर सकती है और इसमें 700 किलो तक विस्फोटक भेजा जा सकता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक रहा होगा. यह शहर रूस के बॉर्डर से 140 किलोमीटर दूर है.
जब कैडेट ले रहे थे ट्रेनिंगयूक्रेन के एक पूर्व सांसद बोरिस्लाव बेरेजा ने कहा, इमारत पर उस समय हमला हुआ जब कैडेट कक्षाएं ले रहे थे. यह सेना के लिए बहुत बुरा वक्त है. हाल ही में यूक्रेन ने आर्मी में भर्ती की उम्र सीमा घटाकर 25 साल कर दी थी. हमले में मारे गए रंगरूट अभी-अभी भर्ती किए गए थे. उन्हें लगता है कि किसी एजेंट ने इस बारे में रूस को सूचना दी होगी. हमले में 300 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यूक्रेनी सांसद ओलेक्सी गोंचारेंको ने बीबीसी से कहा, आप कल्पना करें कि आप किसी इमारत की छठी मंजिल पर हैं और आपको भागकर नीचे जाना है. क्या आप दो मिनट में ऐसा कर सकते हैं? हमारे साथ हर पल ऐसा हो रहा है.
जेलेंस्की बोले-प्लीज हमें बचाएंजेलेंस्की ने कहा, सुबह-सुबह दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने आकर शहर को निशाना बनाया. अस्पताल पर हमले किए गए. हम दुनिया के ताकतवर मुल्कों से कह रहे हैं, प्लीज हमें मिसाइल डिफेंस सिस्टम दीजिए. उनकी गोदामों में जरूरत नहीं है, यहां हमारे लोगों की जान जा रही है. हमें उन्हें बचाना है. रूस लंबी दूरी की मिसाइलों से अटैक कर रहा है. उससे बचने के लिए हमारे पास सिस्टम नहीं है. हमें इजाजत दी जाए कि हम भी रूस को अंदर निशाना बना सकें. उसे चोट पहुंचा सकें. पोल्टावा क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख फिलिप प्रोनिन ने कहा, अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. हमला आर्मी ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ. यहां कम से कम 10 आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
Tags: Russia News, Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 23:25 IST