ULET 2021 ULET Answer 2021 Key Rajasthan University LLB Entrance Exam 2021 Answer Keys Released on uniraj ac in


ULET 2021 Answer Key:आपत्ति केवल ऑफलाइन मोड में ही दर्ज कराई जा सकती है.
ULET 2021 Answer Key: राजस्थान विश्वविद्यालय ने एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी आज दोपहर 2.30 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति केवल ऑफलाइन मोड में ही दर्ज कराई जा सकती है. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद विश्वविद्यालय फाइनल आंसर- की जारी करेगा.
ULET 2021 Answer Key: राजस्थान विश्वविद्यालय ने एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2021 (Rajasthan University LLB Entrance Test 2021) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर इसे चेक कर सकते हैं. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी आज यानी 12 नवंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक http://www.univraj.org/ULET2021/PDF/ULET2021ANSWERKEY पर क्लिक करें आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
अभ्यर्थी 12 नवंबर 2021 तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि विभाग में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति केवल ऑफलाइन मोड में ही दर्ज कराई जा सकती है. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद विश्वविद्यालय फाइनल आंसर- की जारी करेगा. एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2021 (ULET 2021) का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवेश परीक्षा की फाइलन आंसर-की 15 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी.
ULET 2021 Answer Key: ऐसे चेक करें आंसर-की
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए ULET 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां ULET Answer Key 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
-अब उसे डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें-
RPSC Interview : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन भर्ती परीक्षाओं का इंटरव्यू शेड्यूल
RIICO Recruitment 2021: जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो सहित कई पदों पर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ दो दिन बाकी
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.