रहस्यमय तरीके से इस गांव के तालाब में मरी मछलियां, पुलिस ने चारों ओर से किया सील; सामने आई ये वजह

पाली:- राजस्थान के पाली जिले में अचानक एक साथ सैंकडो मछलियों के मरे होने की जानकारी मिलने से हर कोई हैरत में है कि आखिर इस तरह एक साथ इतनी मछलियां मर कैसे सकती हैं. ग्रामीणों की मानें, तो किसी के द्वारा चोरी छिपे तालाब में केमिकल से भरा टैंकर खाली किया गया है, जिसके चलते मछलियां मरी हैं. साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने पानी के सैंपल लिए और तालाब को भी सीज किया है. घटना पाली जिले के कीरवा के निकट स्थित रामपुरा की ढाणी स्थित तालाब की है. यहां बुधवार को लोगों ने देखा कि तालाब में काफी सारी मछलियां मरी पड़ी हैं और तालाब में केमिकल जैसा कुछ नजर आया. इसपर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस सहित मौके पर पहुंचे पटवारीगुड़ा एंदला थानाप्रभारी प्रवीण आचार्य, पटवारी पूजा सोनी, पशु चिकित्सक देवकरण पालीवाल, सनातन गोशाल के सचिव बस्तीराम रामावत, धनराज गिरी, लक्ष्मण मीणा, बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इस दौरान तालाब के पानी के सैंपल भी लिए गए और तालाब को चारों तरफ से बंद किया गया. ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए कि तालाब का पानी कोई पशु न पीए, इसका ध्यान रखा जाए, ताकि ऐसा केमिकल युक्त पानी पीकर मवेशी बीमार न पड़े.
ये भी पढ़ें:- लिखकर ले लीजिए…ये पेड़ा वाला देता है शुद्धता की गारंटी, दादा की बनाई रेसिपी अब विदेशों तक चर्चित
रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा ग्रामीणों की मानें, तो किसी ने चोरी छीपे केमिकल से भरा टैंकर तालाब में खाली किया, जिससे तालाब का पानी गंदा हुआ और इससे मछलियां मरी हैं. टीम ने तालाब के पानी के सैंपल भी लिए. रिपोर्ट आने के बाद ही मछलियों के मरने का पुख्ता कारण सामने आएगा. तब तक के लिए किसी भी पशु को इस तालाब से पानी नहीं पीने देने का आदेश दिया गया है, जिसको लेकर गंभीरता बरती जा रही है.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 12:15 IST