अनुराग त्रिपाठी बने जोधपुर के नए मंडल रेल प्रबंधक.

Last Updated:March 31, 2025, 00:02 IST
Jodhpur Railway News: अनुराग त्रिपाठी को जोधपुर का नया मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया गया है. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और जेएनयू से स्नातकोत्तर की डिग्री ली है. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के…और पढ़ें
अनुराग त्रिपाठी जोधपुर
हाइलाइट्स
अनुराग त्रिपाठी जोधपुर के नए डीआरएम नियुक्तत्रिपाठी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया स्नातकत्रिपाठी पहले सीबीएसई में सचिव के पद पर थे
जोधपुर. रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर उत्तर मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी जोधपुर के नए मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया है. त्रिपाठी आईआरपीएस अधिकारी हैं और सिविल सेवा 1997 परीक्षा बैच के हैं. त्रिपाठी ने अपनी रेलवे सेवा झांसी, मध्य रेलवे में सहायक कार्मिक अधिकारी (एपीओ) के रूप में शुरू की थी.उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, फैजाबाद से प्राप्त की और उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की.
अनुराग त्रिपाठी का शैक्षिक और सेवाओं का अनुभवइलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं जेएनयू से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की. प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद पर ज्वाइन करने के पूर्व वे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सचिव के पद पर कार्यरत थे. इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी भोपाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दिल्ली एवं प्रधानाचार्य ओक ग्रोव स्कलिस मसूरी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने से पहले त्रिपाठी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सचिव के पद पर कार्यरत थे. इससे पहले वह वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी(एसडीपीओ)भोपाल, एसडीपीओ/नई दिल्ली और ओक ग्रोव स्कूल मसूरी के प्रधानाचार्य के रूप में कार्य कर चुके हैं.
पंकज कुमार सिंह के कार्यकाल में जोधपुर मंडल में बड़े प्रोजेक्ट्स का कार्यान्वयनरेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार मौजूदा डीआरएम पंकज कुमार सिंह की पोस्टिंग के आदेश अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे. पंकज कुमार सिंह ने दो साल पहले जोधपुर डीआरएम का पद संभाला था. इनके कार्यकाल के दौरान जोधपुर मंडल मेंविद्युतीकरण, राइकाबाग से फुलेरा दोहरीकरण, हाई स्पीड ट्रायल ट्रैक और भगत की कोठी यार्ड रिमोडलिंग जैसे बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर उतरे और उनका काम हुआ.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 23:57 IST
homerajasthan
अनुराग त्रिपाठी होंगे जोधपुर के नए डीआरएम, अपने काम का मनवा चुकें हैं लोहा