Rajasthan
Unani cupping therapy is beneficial in joint pain and migraine | Healthy Fact: : जॉइंट पेन व माइग्रेन में लाभदायक है यूनानी कपिंग थैरेपी ,लेकिन इनका रखें ध्यान
जयपुरPublished: Jun 21, 2023 11:20:37 am
Cupping therapy : कपिंग थैरेपी में कांच के छोटे-छोटे कप लगाकर प्रेशर देते हैं जिससे रक्त संचार, खून जमने व हड्डियों में गैप की समस्या ठीक होती है कई रोगों में कारगर यूनानी चिकित्सा की कपिंग थैरेपी दी जाती है।
Cupping therapy : कपिंग थैरेपी में कांच के छोटे-छोटे कप लगाकर प्रेशर देते हैं जिससे रक्त संचार, खून जमने व हड्डियों में गैप की समस्या ठीक होती है कई रोगों में कारगर यूनानी चिकित्सा की कपिंग थैरेपी दी जाती है। यह थैरेपी हजारों वर्ष पुरानी यूनानी चिकित्सा पद्धति है। दुनिया के हर हिस्से में इस पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है।