Rajasthan

uncle like this Such a huge celebration held at nephew wedding people kept watching

Last Updated:March 06, 2025, 11:58 IST

मामा का परिवार जब शादी में आते हैं, तो शादी में आर्थिक सहायता देते हैं. लेकिन, इस बार तो दो भाइयों ने मिलकर 13.71 करोड़ रुपए का मायरा भरा है, जो पूरी शादी के खर्च से भी बहुत ज्यादा है. नागौर के मेड़ता गांव में द…और पढ़ेंX
भांजे
भांजे की शादी में मायरा भरते मामा 

हाइलाइट्स

नागौर में 13.71 करोड़ का मायरा भरा गया.1.31 करोड़ नकद, 1.6 किलो सोना, 5 किलो चांदी दी गई.80 बीघा जमीन, 6 प्लॉट, बोलेरो और ट्रैक्टर भी दिए.

नागौर:- राजस्थान का नागौर जिला अक्सर मायरे के कारण चर्चा में रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बार चर्चा का कारण लाखों रुपये का मायरा नहीं है, बल्कि करोड़ों रुपए का मायरा है. भाई द्वारा बहन के बेटे या बेटी की शादी के समय मायरा भरा जाता है, यानी मामा का परिवार जब शादी में आते हैं, तो शादी में आर्थिक सहायता देते हैं. लेकिन, इस बार तो दो भाइयों ने मिलकर 13.71 करोड़ रुपए का मायरा भरा है, जो पूरी शादी के खर्च से भी बहुत ज्यादा है.

नागौर जिले का सबसे बड़ा मायरा यह मायरा नागौर जिले के मेड़ता के पास गांव शेखासनी में भरा गया. गाड़ियों के काफिले के साथ आए दोनों भाइयों के परिवारों को देखने के लिए रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ी. ग्रामीणों ने मायरे की रकम को अभी तक जिले में सर्वाधिक बताया.

मामा ने अपने भांजे की शादी में मायरे में दोनों भाइयों ने 1.31 करोड़ रुपए थाली में रखे. करीब डेढ़ करोड़ की एक किलो 600 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 11 लाख रुपए की 5 किलो चांदी के जेवर दिए. यही नहीं, 10 करोड़ 25 लाख रुपए की 80 बीघा जमीन और मेड़ता शहर में 6 रेजिडेंशियल प्लॉट, 1 बोलेरो व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली दी है. मायरे में 15 लाख रुपए के कपड़े और अन्य उपहार भी दिए गए हैं.

80 बीघा दी जमीन80 बीघा जमीन खरीदकर दी मेड़ता कृषि उपज मंडी के व्यापारी ओमप्रकाश तेतरवाल ने Local 18 को बताया कि दोनों भाइयों ने बहन को मायरा में देने के लिए पिछले दिनों 80 बीघा जमीन खरीदी थी. दोनों भाइयों ने बहन को मेड़ता शहर की रेण रोड, जसनगर रोड और बोरूंदा रोड पर 6 प्लॉट भी दिए हैं. इस मायरे में मेड़ता मंडी के व्यापारी भी पहुंचे.

क्या होता हैं मायरा(भात)बहन के बच्चों की शादी होने पर ननिहाल पक्ष की ओर से मायरा भरा जाता है. इसे भात भी कहते हैं. इस रस्म में ननिहाल पक्ष की ओर से बहन के बच्चों के लिए कपड़े, गहने, रुपए और अन्य सामान दिया जाता है. इसमें बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के लिए भी कपड़े और जेवरात आदि होते हैं.


Location :

Nagaur,Rajasthan

First Published :

March 06, 2025, 11:58 IST

homerajasthan

मामा हो तो ऐसा! भांजे की शादी में भर दिया इतना बड़ा मायरा, देखते रह गए लोग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj