बक्से में सेब भर रहे थे चचाजान, पेटी में डालने से पहले कर रहे थे ऐसा काम, लोगों ने कहा-छी..छी
बीते कुछ समय से भारत में ऐसे मामलों में बढ़त देखने को मिली है, जिसमें ख़ास समुदाय के लोग खाने-पीने की चीजों को जूठा कर बेचते नजर आए. किसी वीडियो में कोई खीरे के ऊपर थूक लगाते नजर आया तो किसी वीडियो में पूजा के फूल को जूठा करता दिखा. अब इस कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स सेब की पैकिंग करने से पहले उसे काटकर जूठा करता नजर आया.
वायरल वीडियो को सेब के पैकिंग हब में रिकॉर्ड किया गया. यहां ढेर में रखे सेब की पैकिंग की जा रही थी. कई वर्कर्स मंडी में रखे सेब को चुन-चुनकर बॉक्स में पैक करते नजर आए. इनमें से एक मजदुर सेब को बॉक्स में डालने से पहले दांत से काटकर जूठा करते दिखा. एक नजर में इन सेबों को खरीदने वाले समझेंगे कि फलों को चिड़ियां ने जूठा किया है. लेकिन असल में तो बता कुछ और ही निकली.
जानते हुए कर रहा था ऐस हरकतवीडियो में मंडी में ढेर सारे सेब रखे हुए थे. इन सेबों को लकड़ी के बॉक्स में रखकर पैक किया जा रहा था. कई मजदूर पैकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स जिसने अपने सिर पर सफ़ेद टोपी पहन रखी थी, उसका वीडियो वहीं मौजूद एक दूसरे शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो देखकर ये समझा जा सकता है कि शख्स जानते हुए सेब को जूठा कर रहा था. उसकी असलियत दिखाने के लिए सामने वाले ने छिपकर इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया.