Agniveer Yojna : अग्निवीर योजना के तहत कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Last Updated:March 19, 2025, 16:43 IST
Agniveer Yojna : अग्निवीर योजना के तहत अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ऑफिस सहायक (क्लर्क), स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं पास व 8वीं पास आदि पदों के लिए वर्ष 2025-26 भर्ती के लि…और पढ़ें
अग्निवीर योजना के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है.
हाइलाइट्स
अग्निवीर योजना के तहत कई पदों पर भर्ती निकलीआवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 हैभर्ती प्रक्रिया में लिखित और शारीरिक परीक्षा शामिल
बीकानेर. आर्मी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओ के लिए बड़ी खबर आई है. इस भर्ती में अब आठवीं और दसवीं पास युवा भी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे. अब अग्निवीर योजना के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती में खिलाड़ियों के लिए भी बोनस अंक का प्रावधान भी रखा गया है. इस योजना के तहत करीब 5 अलग अलग केडर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ज्यादातर अविवाहित पुरुष ही अप्लाई कर सकते है.
अग्निवीर योजना के तहत अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ऑफिस सहायक (क्लर्क), स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं पास व 8वीं पास आदि पदों के लिए वर्ष 2025-26 भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 10 अप्रैल 2025 तक किए जा सकते हैं. जो पात्र अभ्यर्थी है वो ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आगामी जून में आयोजित होना प्रस्तावित है. आवेदन की अंतिम तिथि व लिखित परीक्षा की तारीख से जुड़ी विभिन्न जानकारी पोर्टल पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी.
यह भर्ती प्रकिया दो भागों में होगी. प्रथम भाग में कंप्यूटराइज्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी तथा द्वितीय भाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच होगी. इसके बाद ही अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
इसने लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थीयों को ही बुलाया जाएगा. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, झुंझुनु एवं श्रीगंगानगर जिलों के अभ्यार्थियों के द्वितीय भाग की परीक्षा से जुड़े स्थान व तारीख संबंधी जानकारी झुंझुनु सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अलग से जारी की जाएगी. इस कार्यालय की ओर से भर्ती को लेकर आगे की सूचना जारी की जाएगी. भर्ती प्रकिया में राज्य, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक एवं आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंक के प्रावधान हैं.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 16:43 IST
homecareer
अग्निवीर योजना के तहत कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन