क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही: सदर थाना इलाके में गांजा बेचते हुए नगीना गिरफ्तार,640 ग्राम गांजा बिक्री के15720 रूपए बरामद
निराला समाज टीम जयपुर।
सदर पुलिस थाना इलाके में सीएसटी एवं सदर थाना पुलिस की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाई के तहत मादक पदार्थ तस्कर नगीना को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 640 ग्राम गांजा और 15720 रूपए बिक्री के नगद बरामद किए।
पुलिस आयुक्त बीजू जाॅर्ज जोसफ के मार्गदर्षन में जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चन्द चिश्नोई के निर्देशन में जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेके लिए दिगंत आनन्द, पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर, रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में गठित की टीम के राजेश कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुूए आमसूचना संकलन कर सूचनाओं पर पुलिस सदर जयपुर (पश्चिम) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ महिला तस्कर नगीना पत्नी रोशन कुमार सांसी हाल निवासी फूस का बंगला को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 640 ग्राम एवं बिक्री राशि 15720 रुपये को बरामद करने में सफलता अर्जित की।
उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना सदर जयपुर (पष्चिम) में प्रकरण संख्या 261/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कांसटेबल गिरधारीलाल की अहम भूमिका रही।
मादक पदार्थ तस्कर नगीना ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ एवं शराब बेचने का काम करती है। उक्त मादक पदार्थ गांजा घाट की गुणी जयपुर से लाना एवं आस पास में निवासरत मजदूर एवं युवावर्ग को बेचती है। आरोपित से अवैध
मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध में पुलिस थाना सदर जयपुर (पश्चिम) में पूछताछ एवंअनुसंधान जारी है।
कार्यवाही के दौरन सीएसटी टीम के सदस्यों में उप निरीक्षक दीपक त्यागी, कानस्टेबल. गिरधारी लाल, आवेष दुबे एवं
रामदयाल शामिल थे, वही सदर पुलिस थाना पश्चिम की टीम में उप निरीक्षक अभिषेक स्वामी, कांसटेबल दिलीप सिंह, सुनील एवं महिला कांसटेबल मीना शामिल रहे।