धोनी की कप्तानी में सीएसके करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई… कप्तान बनते साथी हुआ गदगद, कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

Last Updated:April 10, 2025, 22:38 IST
एमएस धोनी आईपीएल 2025 के बाकी मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे. उन्हें चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह कप्तान बनाया गया.गायकवाड़ कोहनी में चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
अंबाती रायडू ने धोनी के कप्तान बनने पर सीएसके के लिए दिया बड़ा बयान.
हाइलाइट्स
अंबाती रायडू आईपीएल में सीएसके की ओर से खेल चुके हैं धोनी के फिर सीएसके का कप्तान बनने पर अंबाती खुश हैं रायडू ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जताई
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने एमएस धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान बनने पर खुशी जताई है. रायडू दिग्गज माही की आईपीएल में कप्तान के तौर पर वापसी से खासे उत्साहित हैं. 43 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को गुरुवार (10 अप्रैल) को आईपीएल 2025 सीजन के बाकी मैचों के लिए सीएसके का कप्तान घोषित किया गया. क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए हैं. सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण वह आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) 2018 से 2023 तक आईपीएल में सीएसके का हिस्सा थे और धोनी (Dhoni) की कप्तानी में तीन खिताब जीते. रायडू ने कहा कि गायकवाड़ का आईपीएल 2025 से बाहर होना दुखद है, लेकिन सभी प्रशंसक धोनी को फिर से कप्तान के रूप में देखने के लिए उत्साहित होंगे. रायडू ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘सबसे पहले, यह बहुत दुखद है कि सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से बाहर हो गए हैं. लेकिन सभी प्रशंसक निश्चित रूप से एमएस धोनी को फिर से सीएसके की कप्तानी करते देखने के लिए बेहद उत्साहित होंगे. और वह हमेशा अपनी जादूगरी दिखा सकते हैं और सीएसके को यहां से क्वालीफाई करा सकते हैं. यह एक शानदार कहानी होगी. इसलिए मैं बहुत, बहुत उत्साहित हूं, और मैं बस उम्मीद करता हूं कि वह सीएसके पर अपना जादू बिखेरें.’
ओमान दौरे पर नहीं जाएंगे संजू सैमसन, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 मैचों की खेली जाएगी वनडे सीरीज
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही गांगुली का आया रिएक्शन, बोले- सीएसके के लिए खेलना है तो उसे…
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतुराज की चोट और धोनी की नियुक्ति की पुष्टि की.फ्लेमिंग ने कहा कि हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी, एमएस धोनी हैं जो आईपीएल के बाकी मैचों के लिए कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे.’ फ्लेमिंग के अनुसार, गायकवाड़ को 30 मार्च को जोफ्रा आर्चर की एक शॉर्ट बॉल से चोट लगी थी जिसके बाद भी उन्होंने दो मैच खेले. उन्हें गुवाहाटी (आरआर के खिलाफ) में चोट लगी थी. वह दर्द के साथ खेल रहे थे. हमने एक्स-रे कराया, जिसमें कुछ नहीं आया था, और फिर एमआरआई कराया, जिसमें उनकी कोहनी में फ्रैक्चर का पता चला.’
जबकि गायकवाड़ ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ दर्द के साथ खेला, सीएसके की मेडिकल टीम उनकी एमआरआई तब ही करा पाई जब सूजन कम हो गई. फ्लेमिंग ने कहा कि हम निराश हैं और गायकवाड़ के लिए दुखी हैं. हम उनकी कोशिशों की सराहना करते हैं जो उन्होंने खेलने के लिए की. लेकिन अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 22:34 IST
homecricket
धोनी की कप्तानी में सीएसके करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, साथी की भविष्यवाणी