RTE के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर नि: शुल्क एडमिशन, आवेदन करने की है ये लास्ट डेट, लॉटरी से होगा चयन

Last Updated:April 07, 2025, 13:13 IST
स्कूल की ओर से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी के तहत जिले में सैकड़ो निजी स्कूल संचालित हैं. आरटीई के तहत निजी स्कूलों को एंट्री लेवल की कक्षा में कुल संख्या में से 25 फीसदी सीट…और पढ़ें
आरटीई एक्ट के तहत आवेदन
राजस्थान के नागौर जिले में शिक्षा को लेकर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के अधिकार के तहत आसपास की स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल तक किए जाएंगे. इसमें जिन बच्चों को पूर्व में आरटीई के तहत एडमिशन मिल चुका है.
वे फिर आवेदन नहीं कर सकेंगे. शिक्षा विभाग के अनुसारe आवेदन प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए होंगे. प्री-प्राइमरी में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा. इससे ज्यादा वर्ष के बच्चों का प्रवेश प्री प्राइमरी में नहीं हो सकेगा और जल्द ही 9 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी. 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे.
25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेशस्कूल की ओर से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी के तहत जिले में सैकड़ो निजी स्कूल संचालित हैं. आरटीई के तहत निजी स्कूलों को एंट्री लेवल की कक्षा में कुल संख्या में से 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश देना होता है. इसका भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाता है. आरटीई में एडमिशन के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए और आवेदक के पूरे दस्तावेज का होना आवश्यक है और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
ये दस्तावेज जरूरी इसमें अधिक आय वाले परिवारों को प्री प्राइमरी में एडमिशन नहीं दिया जाएगा साथ ही प्रवेश के लिए आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है. सारे दस्तावेजों के साथ आप अपने बच्चों का एडमिशन प्री प्राइमरी में करवा सकते हैं जिससे आपके बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकती है और बच्चे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं एवं कोई भी बच्चा अपने अपने परिवार की आय कम होने की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए तथा हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार प्राप्त होना चाहिए.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 13:13 IST
homecareer
RTE के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर नि: शुल्क एडमिशन, आवेदन करने की ये लास्ट डेट