गहलोत सरकार ने महुवा विधायक ओपी हुड़ला को दी ‘वाई प्लस श्रेणी’ की सुरक्षा-Mahuva MLA Om Prakash Hudla gets Y plus category security– News18 Hindi

महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को हाल ही में फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद विधायक हुडला ने राज्य सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. विधायक हुड़ला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र भी लिखा था. विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की एफआईआर भी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. विधायक हुडला को जान से मारने की धमकी मिलने से पहले उन पर महुआ में हमला हुआ था. विधायक ने शराब माफियाओं पर हमला करने का आरोप लगाया था.
सीएम अशोक गहलोत ने फोन कर जाना हाल-चाल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक हुड़ला को आज फोन कर सुरक्षा मुहैया कराने की जानकारी दी. विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज उन्हें फोन किया और स्वास्थ्य का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि राज्य सरकार को उनके जीवन की चिंता है. इसी के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी गई है.
हुडला अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं
उल्लेखनीय है कि विधायक ओमप्रकाश हुड़ला अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. वे सामाजिक सरोकार के कार्यों से जुड़े हैं. हुडला पूर्व में बीजेपी सरकार में ससंदीय सचिव रह चुके हैं. लेकिन पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे. बाद में जीत दर्ज करवाई. हुड़ला को सीएम गहलोत समर्थक माना जाता है.