Rajasthan
सपनों के बोझ तले फिर कोटा बदनाम, बातचीत से ही सुसाइड का रोकथाम संभव

मनोचिकित्सक डॉ. अखिल अग्रवाल ने बताया कि सुसाइड को रोकने के लिए बच्चों से लगातार बातचीत करनी चाहिए. बच्चों को जीवन की वास्तविकता से अवगत कराना चाहिए. किसी हार या जीत से कभी जीवन को नहीं तौलना चाहिए. स्कूल में भी टीचर की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को सही और गलत चीजों के बारे में बताएं.