स्पा सेंटर की आड़ में जमकर हो रही जिस्मफरोशी, पुलिस ने दिया आदेश, अब ऐसे करना होगा मसाज

Last Updated:April 03, 2025, 11:31 IST
प्रदेश में बीते कुछ समय से स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में अब जयपुर पुलिस ने इन सेंटर्स के लिए नए गाइडलाइन जारी किये हैं.
हर गली-मोहल्ले में खुलते स्पा सेंटर्स पर लगेगी लगाम (इमेज- फाइल फोटो)
पहले के समय में स्पा सेंटर्स की संख्या काफी कम थी. सिर्फ रईस लोग ही इन सेंटर्स पर जाना पसंद करते थे. आम लोगों में ये धारणा थी कि स्पा सेंटर्स सिर्फ अमीरों के लिए है जहां मसाज के लिए अच्छे-खासे पैसे देने पड़ते हैं. लेकिन कुछ सालों से हर गली-मोहल्ले में ही स्पा सेंटर्स खुलते जा रहे हैं. सस्ते दामों में मसाज की सुविधा देने का लालच देने के साथ ही साथ कई स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी का धंधा भी किया जा रहा है.
जयपुर पुलिस लंबे समय से इन स्पा सेंटर्स पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. आए दिन स्पा सेंटर्स में छापा मारा जा रहा है. कई स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी के सबूत मिलने के बाद उन्हें बंद करवा दिया गया. लेकिन इसके बाद भी जिस स्पीड से ये स्पा सेंटर्स खुल रहे हैं, उसी स्पीड से गलत काम करवाए जाने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक जिले में स्पा सेंटर्स खोले जाने को लेकर कोई नियम नहीं था. लेकिन अब जयपुर पुलिस ने स्पा सेंटर को लेकर कई नए आदेश जारी किये हैं. इससे यहां चलाए जाने वाले सेक्स रैकेट पर रोक लगाई जा सकेगी.
जारी हुए ऐसे आदेशजयपुर पुलिस ने स्पा सेंटर खोले जाने को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए हैं. इसके तहत अब आवासीय बिल्डिंग्स में स्पा सेंटर नहीं खुलेंगे. इसके अलावा सेंटर में मेल और फीमेल के स्पा एरिया अलग होने, जिसकी एंट्रेंस भी अलग होगी. इसके अलावा मसाज के दौरान अंदर से केबिन बंद नहीं किया जाएगा. स्पा सेंटर के कस्टमर की पूरी डिटेल के साथ आईडी भी अनिवार्य होगी. इतना ही नहीं,सेंटर खोलने को लेकर कई तरह के प्रमाणपत्र लेना भी जरुरी है.
होगी सख्त कार्यवाईइन आदेशों को जारी करने के साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि अगर इन आदेशों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्यवाई की जाएगी. इन आदेशों के बाद अब स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी के मामले कम हो जाएंगे. हालांकि, इतने आदेशों के साथ अब स्पा सेंटर्स खोलना आसान नहीं होगा.
First Published :
April 03, 2025, 11:31 IST
homerajasthan
स्पा सेंटर की आड़ में जमकर हो रही जिस्मफरोशी, पुलिस ने दिया आदेश, ऐसे करना मसाज