Under this, dropout, married and widowed women can pass 10th and 12th from home, last date for application is 31 August
राहुल मनोहर/सीकर. आईएम शक्ति निधि के तहत चलाई जा रही शिक्षा सेतु योजना से ड्रॉपआउट और स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों और महिलाओं को बिना स्कूल जाए घर रहकर 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का सुनहरा अवसर मिलता है. इस पद्धति से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर से 10वीं और 12वीं का आवेदन करने वाली बालिकाओं को शिक्षा सेतु योजना के तहत प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, पंजीयन शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं देना होता है, जिस कारण मुफ्त में आवेदन किया जा सकता है.
इस ओपन स्कूल में आवेदन करने के लिए बालिकाएं 10वीं कक्षा के लिए एक जुलाई 2024 को आयु 14 साल और 12वीं कक्षा के लिए उक्त तिथि को आयु 15 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इसमें अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. बालिका, विवाहिता, वृद्धा आदि सभी आवेदन कर सकते हैं. 9वीं कक्षा तक की कोई भी कक्षा उत्तीर्ण 10वीं के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा इसमें 8वीं पास होना भी अनिवार्य नहीं है. बोर्ड परीक्षा में 10वीं अनुत्तीर्ण भी 10वीं के लिए आवेदन कर सकते हैं. 12वीं कक्षा के लिए 10वीं उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है और 10 वीं से एक वर्ष का अंतराल होना चाहिए. शिक्षा सेतु योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा बनाए गए संदर्भ केन्द्रों पर सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी से होता है. इसके लिए नजदीकी ई मित्र पर जा सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि स्ट्रीम 1 में बिना विलंब शुल्क 30 सितम्बर तक और स्ट्रीम 2 में विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ 31 अगस्त तक रखी गई है.
एप पर भी मिलेगी जानकारीराजस्थान स्टेट ओपन स्कूल नाम से मोबाइल एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिस पर विषय सामग्री, वीडियो आदि देखे जा सकते हैं. शिक्षा सेतु योजना में पंजीयन और सन्दर्भ केंद्र संबंधी किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 0141-2717082 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इसके साथ ही विभाग की सुपरवाइजर साथिन को भी आधिकारिक पंजीयन में सहयोग की जिम्मेदारी दी गई है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 15:51 IST