Business
Underground high-voltage line will be laid for Kudus-Aarey transmission, investment of 2000 crores will be done | कुदुस-आरे ट्रांसमिशन के लिए अंडरग्राउंड बिछेगी हाई-वोल्टेज लाइन, 2000 करोड़ का होगा निवेश
कुदुस-आरे ट्रांसमिशन 80 किलोमीटर की अंडरग्राउंड हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) ट्रांसमिशन लाइन है।
कुदुस-आरे ट्रांसमिशन 80 किलोमीटर की अंडरग्राउंड हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) ट्रांसमिशन लाइन है। यह लाइन पालघर जिले के कुदुस से गोरेगांव, मुंबई में आरे मिल्क कॉलोनी तक जाएगी। इस लाइन की क्षमता 1000 मेगावाट कुदुस-आरे ट्रांसमिशन लाइन, मुंबई के पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत करने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। इसके अलावा, दो नई ट्रांसमिशन लाइन बनाने में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा। अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।