National
Underpass will be built at Janapur intersection of Pindwara which has | black spot बने पिंडवाड़ा के जनापुुर चौराहे पर बनेगा अंडरपास

नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 09:30:26 pm
-जालोर-सिरोही सांसद पटेल को दिया मंत्री गडकरी ने आश्वासन
black spot बने पिंडवाड़ा के जनापुुर चौराहे पर बनेगा अंडरपास
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुर्घटनाओं के मामले में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड मुख्यालय के जनापुर चौराहे पर अंडरपास निर्माण का प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को गडकरी से मुलाकात कर इस चौराहे पर बढ़े यातायात दबाव व यहां हो रहे हादसों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाते हुए अंडरपास निर्माण की मांग की।