World
underworld don dawood ibrahim is alive news of Don death is fake Indian intelligence agencies claim | जिंदा है दाऊद… फेक है डॉन के मौत की खबर; भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा
Dawood Ibrahim is alive: डॉन के मौत की खबर सुनकर मुंबई पुलिस की टीम जब उसके घर पहुंची तो भतीजे ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया है।
भारत और अमरीका की तरफ से घोषित आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को 18 दिसंबर सुबह से जहर देने की खबर सोशल मीडिया पर तैर रही है। लेकिन अब इस खबर पर विराम लगता दिख रहा है। दरअसल, दाऊद इब्राहिम का रविवार रात अचातनक से तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गया। इसके बाद डॉन को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाव वह आईसीयू में भर्ती है।