National

बेरोजगार मुस्लिम युवकों को पैसे और लड़की का लालच, ISIS आतंकी जोएब ने 50 लड़कों को किया रिक्रूट, खुलासे से सनसनी – isis terrorist mohammad joeb khan offer girl and money recruit 50 unemployed muslim youth nia launch operation

छत्रपति संभाजीनगर/मुंबई. ISIS को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस साल 15 फरवरी 2024 को गिरफ्तार ISIS के संदिग्‍ध आतंकवादी मोहम्‍मद जोएब खान ने NIA की पूछताछ में दिल और दिमाग को हिला देने वाली जानकारी दी है. जांच एजेंसी ने बताया कि जोएब खान ने महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के 50 लड़कों को ट्रेनिंग दी है. इन सभी लड़कों को बम बनाने से लेकर उसे प्‍लांट करने और देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में धमाके करने की ट्रेनिंग दी गई है. इन सभी से जुड़ने के लिए बकायदा एक WhatsApp ग्रुप बनाया गया था. इसके जरिये ही ये सभी आपस कनेक्‍ट होते थे और बातचीत करते थे. जोएब खान ने NIA को बताया कि बेरोजगार युवकों को टारगेट कर उन्‍हें पैसे और लड़कियों का लालच दिया जाता था. इसके बाद वे सभी जुड़ जाते थे.

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किए गए ISIS के संदिग्‍ध आतंकी मोहम्मद जोएब खान से पूछताछ में बेहद ही अहम खुलासा हुआ है. NIA की जांच में पता चला है कि मोहम्मद जोएब खान सोशल मीडिया के जरिए ISIS में शामिल होने के लिए मुस्लिम युवकों को अप्रोच करता था. उसके टारगेट पर बेरोजगार मुस्लिम युवक होते थे. वह बेरोजगार मुस्लिम युवकों को पैसा और लड़की ऑफर करता था. इतना ही नहीं, जिन 50 युवकों को उसने रिक्रूट किया था, उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. इसी के जरिये वे एक-दूसरे से कनेक्‍ट होते थे.

बम बनाने की ट्रेनिंगआईएसआईएस के संदिग्‍ध आतंकी जोएब खान ने जांच एजेंसी को बताया कि व्‍हाट्सएप ग्रुप के जरिये ही वह सभी 50 लड़कों से कनेक्‍ट होता था. साथ ही इसी ग्रुप के जरिए उन्हें बम बनाने की ट्रेनिंग देता था. इन सभी लड़कों को देश के तमाम संवेदनशील जगहों पर बम धमाके करने की ट्रेनिंग देने और उसकी साजिश रचने की जानकारी देता था. NIA अब उन 50 लड़कों की तलाश में जुटी है, जिन्‍हें जोएब खान ने रिक्रूट किया था. जोएब खान ISIS आतंकी मोहम्मद शोएब खान के इशारे पर इन सब चीजों को अंजाम दे रहा था. शोएब खन को NIA ने लीबिया से गिरफ्तार किया है.

FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 23:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj