युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, पत्नी धनश्री और धोनी के साथ प्राइवेट चैट लीक

हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट राजस्थान रॉयल्स ने हैक कर लिया है.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा और एमएस धोनी के साथ प्राइवेट चैट लीक.
युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के एडमिन को इसका मजेदार जवाब दिया.
नई दिल्ली. भारत के स्पिन स्टार युवजेंद्र चहल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के साथ उनके जुड़ाव ने क्रिकेट प्रशंसकों को मुस्कुराने और हंसाने के बहुत से पल दिए. चहल अक्सर अन्य क्रिकेटरों के पैर खींचना पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में उनके साथ भी एक मजाक हुआ. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने चहल के इंस्टाग्राम को हैक कर लिया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी.
राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट किए गए संपादित स्क्रीनशॉट में उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ छह अलग-अलग चैट थे. धनश्री का चैट टॉप में और इसके बाद संजू सैमसन, महेंद्र सिंह धोनी, जोस बटलर, भारतीय क्रिकेट टीम और रोहित शर्मा थे. प्रत्येक चैट पर दूसरे छोर से एक मजाकिया नोट था. इनमें सबसे मजेदार था जोस बटलर ने चहल से ऑरेंज कैप वापस देने का अनुरोध किया था.
‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में क्या नजर आएंगे विराट कोहली? बेयर ग्रिल्स ने बताई अपनी चाहत
यह संदेश इंग्लैंड में जोस बटलर के साथ चहल की हालिया तस्वीर से संबंधित था, जिसे “जब हम लंदन में मिले थे, जोश भाई” के रूप में कैप्शन दिया गया था. राजस्थान रॉयल्स ने पहले की तरह चहल का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी. दरअसल, आईपीएल 2022 सीजन से पहले लेग स्पिनर ने राजस्थान रॉयल्स के एडमिन पेज को हैक करने की कोशिश की थी और उन्होंने कई मजेदार ट्वीट्स शेयर किए थे.
संन्यास के 20 साल बाद कीवी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, बोले- मैं इसे छिपाने के लिए मजबूर था
हैक हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर चहल का मजेदार जवाब
इस बीच युजवेंद्र हल ने राजस्थान रॉयल्स के पोस्ट पर एक मजेदार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हैकर को जवाब देते हुए लिखा, ”कभी घी के चांटे खाए हैं एडमिन?” चहल की इस मजाकिया प्रतिक्रिया ने प्रशंसकों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. चहल हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के पसंदीदा में से एक बन गए हैं, खासकर अपने अनूठे सेलिब्रेशन स्टाइल की वजह से.
बता दें कि युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सात विकेट के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रहे. उन्होंने इस साल आईपीएल 2022 के बाद से अपना सर्वोच्च फॉर्म जारी रखा. 32 वर्षीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था. भारतीय शेड्यूल काफी बिजी है, ऐसे में कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है और नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है.
चहल ने आईपीएल 2022 में पर्पल कैप हासिल की थी सीमित ओवरों की सीरीज में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL, Off The Field, Rajasthan Royals, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 18:46 IST