National
UNESCO award to five Indian heritage sites including Bikaner House | बीकानेर हाउस समेत पांच भारतीय धरोहरों को यूनेस्को अवॉर्ड

नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2023 01:06:28 am
विरासत का सम्मान : पुरस्कृतों में पंजाब का रामबाग गेट-प्राचीर और हरियाणा का चर्च ऑफ एपिफेनी शामिल
बीकानेर हाउस समेत पांच भारतीय धरोहरों को यूनेस्को अवॉर्ड
नई दिल्ली. दिल्ली के बीकानेर हाउस, पंजाब के रामबाग गेट-प्राचीर और हरियाणा के चर्च ऑफ एपिफेनी से जुड़ी विरासत संरक्षण परियोजनाओं को यूनेस्को पुरस्कार से नवाजा गया है। सांस्कृतिक विरासत संरक्षण श्रेणी में इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार के लिए भारत, चीन और नेपाल की 12 परियोजनाओं का चयन किया गया।