Attempt To Establish Two Illegal Colony Failed – दो अवैध कॉलोनियां बसाने का प्रयास विफल

जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को जोन 12 में निजी खातेदारी की करीब 19 बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों को बसने से पहले ध्वस्त कर दिया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के कालवाड़ रोड पर रामकुटिया के पास करीब 15 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। जेडीए की अनुमति के बिना वहां पर ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण कर लिया गया था। प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण ध्वस्त किया। साथ ही अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल कर दिया।
इसी प्रकार जोन-12 में कालवाड़ रोड पर खंडाका अस्पताल के सामने 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल कर दिया। नारी का बास माचवा कालवाड़ रोड पार्क सिटी के पास खसरा नं. 744, 996, 787 में 09 दुकानों के बेसमेन्ट में अवैध रूप से छत डालने पर नोटिस जारी कर निर्माण कार्य बन्द करवाया गया। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।