Union Home Minister Amit Shah addressed ‘Kashmir Festival’ through video conferencing | केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘कश्मीर महोत्सव’ को किया संबोधित
नई दिल्लीPublished: Mar 02, 2023 11:18:33 pm
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘कश्मीर महोत्सव’ को संबोधित करते हुए कहा कि कभी कश्मीर में बम धमाके, हड़ताल, पत्थरबाजी होती थी, आज युवाओं के हाथ में बुक, लैपटॉप के साथ स्टार्ट अप के लिए नई सोच। कश्मीरी युवा विश्व के युवाओं को चुनौती देने में सक्षम है।
Union Home Minister Amit Shah addressed ‘Kashmir Festival’ through video conferencing
नई दिल्ली। अनुराग मिश्रा। कश्मीर कई संस्कृतियों का मेल औरभारत माता का मुकुट मणि है। आज कश्मीर में जो परिवर्तन आ रहा है वो कश्मीर के बच्चों के साथ-साथ देशभर के युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। ये कहना था केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का, जो वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी, गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कश्मीर महोत्सव को संबोधित कर रहे थे।