Union Home Minister Amit Shah unveiled logo website and brochure | गृहमंत्री अमित शाह ने BBSSLके Logo, वेबसाइट का किया अनावरण, बोले- भारत को वैश्विक बीज बाजार में एक बड़ा हिस्सेदार बनाना हमारा लक्ष्य

नई दिल्लीPublished: Oct 26, 2023 07:45:44 pm
मोदी सरकार ने किसानों तक प्रमाणित, वैज्ञानिक रूप से तैयार बीज पहुंचाने के उद्देश्यसे सहकारी समिति की स्थापना की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत में बीज संरक्षण, संवर्धन और अनुसंधान के क्षेत्र मे BBSSL का बहुत बड़ा योगदान होगा।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को वैश्विक बीज बाजार में एक बड़ा हिस्सेदार बनाना हमारा समयबद्ध लक्ष्य होना चाहिए।
अनुराग मिश्रा।नई दिल्ली: आज का दिन देश के सहकारिता आंदोलन, किसानों और अन्न उत्पादन के क्षेत्र में नई शुरूआत की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत में बीज संरक्षण, संवर्धन और अनुसंधान के क्षेत्र मे BBSSL का बहुत बड़ा योगदान होगा। देश के हर किसान को आज वैज्ञानिक रूप से बनाया और तैयार किया गया बीज उपलब्ध नहीं है, इसीलिए ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि इस विशाल देश के हर किसान के पास प्रमाणित और वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया बीज पहुंचे और ये काम भी यही सहकारी समिति करेगी।