Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat rejected discussions about him contesting Rajasthan assembly elections. | Rajasthan Election 2023 : चर्चाओं और अटकलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत, ‘मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधी कोई चर्चा नहीं’

Rajasthan Election 2023 : केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को खारिज कर दिया।
जयपुर। Rajasthan Election 2023 : केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को खारिज कर दिया। भाजपा की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में जब शेखावत से पूछा गया कि आपको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़वाने की चर्चाएं चल रही हैं, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय तो पार्टी जाने, कौन चुनाव लड़ेगा? यह पार्टी संसदीय बोर्ड तय करेगा, लेकिन फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।
शेखावत ने कहा कि बैठक में राजस्थान में आगामी चुनाव संबंधी विचार हुआ। सारी परिस्थितियों और क्षेत्रों पर चर्चा हुई। चुनाव में क्या समीकरण बनेंगे? उस पर भी चर्चा हुई। चुनाव के हालात पर भी चर्चा हुई। वर्तमान सरकार के हालात पर भी चर्चा हुई। समाज और प्रदेश में व्याप्त मुद्दों पर भी चर्चा हई।