कोल्ड ड्रिंक, कफ सिरप… ड्यूटी पर ये सब नहीं ला पाएंगे लोको पायलट, जानें वजह

Agency:भाषा
Last Updated:February 20, 2025, 22:27 IST
दक्षिणी रेलवे जोन के तिरुवनंतपुरम मंडल ने लोको पायलटों को होम्योपैथिक दवाओं, शीतल पेय, नारियल पानी, कफ सिरप और माउथवॉश के सेवन पर प्रतिबंध लगाया है.
दक्षिणी रेलवे ने लोको पायलटों के लिए होम्योपैथिक दवाएं बैन कीं. (Image:AI)
हाइलाइट्स
दक्षिणी रेलवे ने लोको पायलटों के लिए होम्योपैथिक दवाएं बैन कीं.शीतल पेय, नारियल पानी, कफ सिरप और माउथवॉश पर भी प्रतिबंध.सांस की जांच में अल्कोहल की मात्रा बढ़ने से प्रतिबंध लगाया.
नई दिल्ली. भारतीय रेल के दक्षिणी रेलवे जोन के तिरुवनंतपुरम मंडल ने लोको पायलटों को कुछ वस्तुओं के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनकी वजह से सांस की जांच के दौरान समस्याएं आती हैं और चालक दल की तैनाती व ट्रेनों का सुचारू संचालन प्रभावित होता है.
अठारह फरवरी को रेल मंडल की ओर से जारी एक स्पेशल सर्कुलर में कहा गया है कि ड्यूटी शुरू होने से पहले और ड्यूटी के दौरान ‘ब्रीथ एनालाइजर’ के जरिये सांसों के परीक्षण के दौरान अल्कोहल की मात्रा बढ़ी हुई पाई जा रही है. इस तरह की अनुचित घटनाओं के लिए मुख्य रूप से चालक दल द्वारा होम्योपैथिक दवाओं, शीतल पेय, नारियल पानी, कफ सिरप, ‘माउथवॉश’ आदि का सेवन जिम्मेदार है.
Delhi Cabinet Meeting: आयुष्मान भारत स्कीम, CAG रिपोर्ट… पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता के बड़े फैसले
सर्कुलर में कहा गया है कि सरकार के स्वामित्व वाली रासायनिक परीक्षक प्रयोगशाला में ऐसे मामलों में लिए गए खून के नमूनों की जांच करते समय, लगभग सभी रक्त नमूनों में अल्कोहल की मात्रा शून्य पाई गई. लेकिन सांस में अल्कोहल की मौजूदगी बहुत अधिक पाई जाती है. जो सीधे चालक दल के कामकाज को प्रभावित करती है. इसलिए, ट्रेन संचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि ड्यूटी शुरू होने से पहले और ड्यूटी के दौरान इन सामानों का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 20, 2025, 22:26 IST
homenation
कोल्ड ड्रिंक, कफ सिरप… ड्यूटी पर ये सब नहीं ला पाएंगे लोको पायलट, जानें वजह