Unique 560 kg chhappan bhog cashew nuts almond for cows in shri mukti ram gaushala nagaur

नागौर. शहर की गौशाला (Cowshed) में गौ सेवा का अद्भुत नजारा देखने को मिला. गायों के लिए काजू-बादाम (Cashew-Almonds) से लेकर सभी तरह के मेवे और मिठाइयों के 56 तरह के स्टॉल. कोलकात्ता के गौ सेवक परिवार (Cow lover family) ने रविवार को गायों के लिए स्पेशल मेन्यू तैयार कर 560 किलो का छप्पन भोग लगाया गया.
यह कार्यक्रम प्रवासी परिवार की ओर से किया गया. नागौर के डाबड़ी गांव स्थित संत श्री मुक्ति राम गौशाला में यह भव्य आयोजन हुआ.
भगवान कृष्ण का भक्त है गौ सेवक परिवार
इस गौशाला में गायों के लिए बड़ी संख्या में स्टॉल लगाए गए थे. सब्जी, फल, मेवे और मिठाई के साथ कई तरह के पकवान सजाए गए थे. कोलकाता से आए दिलीप कुमार राजगढ़िया के परिवार की ओर से इसका आयोजन किया गया था. छप्पन भोग में विभिन्न प्रकार की फल-सब्जियों के अलावा काजू, बादाम, किशमिश, सूखे मेवे, मिठाइयां, नमकीन और अन्य खाने की चीजें शामिल थीं. पूरे परिवार ने श्रद्धा के साथ गायों को सब्जी व फलों का छप्पन भोग लगाकर सेवा की. इस गौ सेवा के माध्यम से पूरे परिवार ने भगवान कृष्ण की आराधना भी की.
भाई नहीं था तो पूरे गांव ने निभाया फर्ज, शादी में मामा की तरह भरा मायरा, भावुक हुईं मां
श्री मुक्ति राम गौशाला से परिवार का पुराना संबंध
कोलकाता निवासी दिलीप कुमार राजगढ़िया ने कहा कि संत श्री मुक्ति राम गौशाला से उनका पुराना संबंध है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से उनकी गौ माता के लिए छप्पन भोग करने की इच्छा थी. इसलिए सपरिवार यहां पहुंचे और छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन करवाया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गौ माता की सेवा और उन्हें अपने हाथों से भोजन कराने के बाद उनका और पूरे परिवार का मन प्रसन्न है.
आपके शहर से (नागौर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cow, Nagaur News, Rajasthan news in hindi, Religious