thakur ji is eating sesame laddus and mathri, Suhag will eat dry ginger for two months. – News18 हिंदी

निखिल स्वामी/बीकानेर. सर्दी बढ़ने के साथ ही ठाकुर के पहनावे के अलावा खान पान में भी बदलाव आया है. सभी ठाकुर जी के मंदिरों में सुबह से शाम तक ठाकुर जी की विशेष सेवा की जाती है तथा विशेष गर्म वस्त्र और खाना दिया जाता है. इस बार ठाकुर जी को सुहाग सोंठ दो माह तक खिलाया जाएगा. साथ ही ठाकुर जी को सर्दी से बचाव के लिए सिगड़ी लगाई जा रही है. जिससे ठाकुर जी को सर्दी नहीं लगे.
के ई एम रोड स्थित राज रतन बिहारीमंदिर मंदिर से जुड़े रामकुमार पुरोहित मुरारी ने बताया कि ठाकुर जी को गर्म वस्त्र पहनाए जाते है और पैरो में जुराब पहनाए जाते है. इसके साथ ही ठाकुर जी गर्म व्यंजन भी खिलाए जा रहे है. इनमें तिल के लड्डू, तिल की मठरी बनाई जाती है. तिल से बनी चीजों में गर्मास रहता है. इसके साथ ठाकुर जी सुहाग सोंठ भी खाएंगे. जो मिक्सर से लेकर पोह माह तक खाएंगे. वसंत पंचमी के बाद ठाकुर जी की मंगला आरती 45 दिन तक अंदर ही होती है. इसके अलावा सुबह और शाम को कोयले की सिगड़ी भी दी जाती है. जिससे ठाकुर जी को सर्दी नहीं लगे.
यह दिया जाता है भोग
सुबह मंगला भोग में ठाकुर जी को सुहाग सोंठ का भोग दिया जाता है. तिल की मठरी और लड्डू बनाए जाते है. इसका पान भी दिया जाता है. राजभोग के समय ठाकुर जी को 36 तरह के व्यंजन भी दिए जाते है. इसमें चावल, मूंग, कड़ी, पकोड़ी, कई तरह की सब्जी होती है तथा रोटी भी दी जाती है. शाम को संध्या आरती होती है. इस दौरान ठाकुर जी को फल का भोग दिया जाता है. इसके बाद शयन आरती में ठाकुरजी के लिए खीर, चावल, मूंग, रोटी और सब्जी होती है.
.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news, Religion, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 21:21 IST