Rajasthan
दाऊजी के इस मंदिर की अनोखी मान्यता, इंटरव्यू देकर नियुक्त होते हैं पुजारी
235 साल पहले जयपुर राजपरिवार की ओर दी गई जमीन पर भगवान कृष्ण के भाई दाऊजी महाराज के मंदिर को मन्नतें पूरा करने वाला मंदिर माना जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि किसी शादी समारोह या अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान बरसात आ जाती है, तो लोग मंदिर में प्रसाद का थाल चढ़ाते हैं.