Rajasthan
भाई-बहन की अनोखी जोड़ी, शुरू किया केक का बिजनेस, आज 30 लाख का है टर्नओवर – हिंदी
07
अपेक्षा के भाई अभय जैन वैसे तो इवेंट मैनेजमेंट का काम करते है लेकिन अपनी बहन अपेक्षा का मन था कि वह खुद की एक शॉप खोले तो क्या था भाई उसकी मदद में जुट गए. अभय जैन बताते हैं कि उसने पिछले तीन-चार साल में केक और बेकरी आइटम्स की सेलिंग से कुछ सेविंग कर ली थी. फिर थोड़ी मदद पापा से ली और रोटरी क्लब के निकट ohh_my_cakee से शॉप करीब दो महीने पहले ओपन की. रिस्पॉन्स काफी अच्छा आ रहा है. 5 लाख रुपए खर्च कर फर्नीचर, डेकोरेशन, रंग-रोगन, फ्रीज, बेकरी में काम आने वाली मशीनें, ओवन आदि खरीदे. उसके बाद इसकी शुरूआत की जिसको आज काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है.