Rajasthan
CM Gehlot’s plan, will reduce the kitchen expenses of the public | सीएम गहलोत का प्लान, जनता का ऐसे कम करेंगे रसोई का खर्च
जयपुरPublished: Dec 21, 2022 06:01:22 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज पूरा देश बढ़ती महंगाई से परेशान है।

सीएम गहलोत का प्लान, जनता का ऐसे कम करेंगे रसोई का खर्च
सीएम गहलोत का प्लान, जनता का ऐसे कम करेंगे रसोई का खर्च जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज पूरा देश बढ़ती महंगाई से परेशान है। राजस्थान की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने और रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करा रही है। साथ ही,आर्थिक रूप से कमजोर और वंचितों के लिए खाद्य किट वितरण की योजना तैयार की जा रही है। इसमें आटा, तेल, दालें व मसाले शामिल किए जाएंगे। राज्य सरकार ऐसे परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराएगी, ताकि मासिक खर्च कम हो सके।