Unique environmental protection initiative Sarpanch opened free utensil bank in Rajasthan single use plastic prevention campaign
हाइलाइट्स
झुंझुनूं जिले की महिला सरपंच की पहल
सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने की मुहिम
इससे बैंक से आयोजनकर्ता का खर्चा भी बचता है
कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. आपने रुपये के लेन-देन वाला बैंक (Bank) देखा होगा. ब्लड बैंक भी देखा होगा. लेकिन नि:शुल्क बर्तन बैंक (Free Utensil Bank) नहीं देखा होगा. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखंड में एक सरपंच ने नि: शुल्क बर्तन बैंक की स्थापना की है. इस बैंक उद्देश्य है पर्यावरण को बचाना. सुनने में यह बात भले ही आपको अजीब लगे लेकिन यह सच है. सरपंच के मुताबिक वर्तमान में लोग ब्याह शादियों और अन्य समारोह में प्लास्टिक के डिस्पोजल बर्तनों का बेजा उपयोग करते हैं. वन टाइम यूज के बाद इन्हें फेंक दिया जाता है.
कचरे में फेंके गए इस प्लास्टिक से जमीन दिन प्रतिदिन बंजर होती जा रही है. लिहाजा उसने इस नि:शुल्क बर्तन बैंक की शुरुआत की है. इस बैंक से बर्तन लेने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. जिस किसी को भी आवश्यकता है वह बर्तन ले जाए. उसमें खुद खाए मेहमानों को खिलाए और फिर वापस दे जाए. यह शुरुआत की है बुहाना इलाके के लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच नीरू यादव ने. सरपचं नीरू यादव की इस पहल का चौतरफा स्वागत किया जा रहा है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
आयोजनकर्ता का खर्चा भी बचता है
नीरू यादव का कहना है कि उसने ऐसा बैंक खोला है जिससे पर्यावरण की शुद्धि तो होती है. इसके साथ ही यह बैंक गरीबों के लिए भी वरदान साबित हो सकता है. सरपंच नीरू यादव ने गांव में ही पंचायत के लोगों के लिए स्वयं के खर्चे पर बर्तन बैंक खोला है. इसका उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकना है. पंचायत क्षेत्र में जिस किसी के भी शादी विवाह होता है वे अपने बैंक से बर्तन ले जाने का आग्रह करती हैं. इससे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग भी रुकता है और आयोजनकर्ता का खर्चा भी बचता है. टैंट हाउस से बर्तन लाने पर खर्चा होता है. यहां वह भी नहीं हो रहा है.
प्लास्टिक के बर्तनों को प्रतिबंधित करवाने की यह योजना
सरपंच नीरू यादव ने बताया कि उन्होंने देखा की शादी विवाह का फंक्शन हो या फिर जन्मदिन, दशोठन और जलवा जैसे छोटे कार्यक्रम. आजकल सभी में सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग हो रहा है. प्लास्टिक का उपयोग ना हो इसके लिए उन्होंने इसकी शुरुआत की है. सरपंच नीरू का कहना है कि उनकी योजना इसे आगे बढ़ाकर प्लास्टिक के बर्तनों को प्रतिबंधित करवाना है. इसके लिए ग्राम पंचायत के लोगों का सहयोग भी मांगा गया है.
बर्तन शादी विवाह वाले घरों में पहुंचाए भी जा रहे हैं
बकौल नीरू यादव लोगों से आग्रह किया गया है की प्लास्टिक की जगह स्टील के बर्तन काम में ले. सरपंच ने बताया ये बर्तन नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. काम में लेने के बाद वापस बर्तन बैंक में जमा करवा दें जिससे दूसरे शादी विवाह या कार्यक्रम में काम में लिए जा सके. डिमांड पर बर्तन बैंक से बर्तन शादी विवाह वाले घरों में पहुंचाए भी जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhunjhunu news, Positive News, Rajasthan news, Save environment
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 14:40 IST