Unique exhibition of invisible paintings | बॉम्बे आर्ट सोसायटी गैलेरी में आयोजित होगी अदृश्य चित्रों की अनूठी प्रदर्शनी
पिछले दिनों जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुई जयपुर के डॉ. प्रशांत शर्मा और नीरव कुलश्रेष्ठ के अदृश्य चित्रों की प्रदर्शनी अब 26 सितंबर से बांद्रा रिक्लेमेशन सोसायटी स्थित बॉम्बे आर्ट सोसायटी गैलेरी की गैलरी नंबर एक में आयोजित की जाएगी।
जयपुर
Published: September 24, 2022 03:58:35 pm
जयपुर।
पिछले दिनों जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुई जयपुर के डॉ. प्रशांत शर्मा और नीरव कुलश्रेष्ठ के अदृश्य चित्रों की प्रदर्शनी अब 26 सितंबर से बांद्रा रिक्लेमेशन सोसायटी स्थित बॉम्बे आर्ट सोसायटी गैलेरी की गैलरी नंबर एक में आयोजित की जाएगी। डॉ.प्रशांत शर्मा ने बताया कि यहां प्रदर्शित होने वाली पेंटिंग्स अमूमन कैनवास पर बनने वाली कलाकृतियां नहीं हैं। ये कलाकृतियां साइंस और आर्ट का फ्यूजन हैं, जिसमें एक डॉक्टर की परिकल्पना की तकनीक और एक चित्रकार की कला का मिश्रण देखने को मिलेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ये अनूठी प्रदर्शनी मुम्बई में पहली बार आयोजित की जा रही है। डॉक्टर प्रशांत शर्मा जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ सर्जन हैं और नीरव कुलश्रेष्ठ सृजन के क्षेत्र में इनसेन के नाम से भी जाने जाते हैं।
इरा टाक होंगी क्यूरेटर’
मुंबई में रहकर सृजन कार्य में लगीं जानी-मानी ऑडियो स्टोरी टेलर, स्क्रिप्ट राइटर, कवि फिल्मकार और चित्रकार इरा टाक इस एग्जिबिशन को क्यूरेट करेंगी और 2 अक्टूबर तक यहां आने वाले हर व्यक्ति को प्रदर्शनी की एक एक पेंटिग की कलात्मक अंदाज में जानकारी प्रदान करेंगी।
26 सितम्बर होगी ओपनिंग’
इस प्रदर्शनी की ओपनिंग 26 सितंबर को सुबह 11 बजे की जाएगी। लोढा वल्र्ड स्कूल, थाने और लोढा फाउंडेशन की चेयरपर्सन और समाज सेविका मंजू मंगलप्रभात लोढा इसका उद्घाटन करेंगी। समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति पूनमचंद कुलारिया, बॉलीवुड आर्टिस्ट पृथ्वी सोनी, बॉम्बे हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन डॉ. गौतम भंसाली, ग्रीन एनर्जी के प्रमोटर राहुल पंड्या, चार्टेड अकाउंटेंट, समाज सेवी निशान्त शर्मा तथा कैमिकल इंजीनियर हिमांशु शर्मा प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे आम दर्शकों और कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

बॉम्बे आर्ट सोसायटी गैलेरी में आयोजित होगी अदृश्य चित्रों की अनूठी प्रदर्शनी
अगली खबर