Health
unique-face-wash-for-beauty-tips-secret-of-beauty-is-hidden-in-this-powder-made-from-silver-was used-by-kings-and-emperors – हिंदी
02
इस फेसवॉश का इस्तेमाल हजारों वर्ष पहले राजा-महाराजा किया करते थे. इतना हीं नहीं, राजघराने की महिलाएं इसका इस्तेमाल उबटन के रूप में करती थी, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. बताया कि चांदी का गुण शीतल होता है. चांदी को कीटाणु नाशक भी कहा जाता है. इसका नियमित इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे के दाग, धब्बे, छाही हट जाते हैं. ये सुरक्षित भी होता है. आज के समय में शायद ही लोग इसके बारे में जानते होंगे, मगर इसका इस्तेमाल चेहरे के लिए किसी अमृत से कम नहीं है.