Unique fashion show: Disabled people took the ramp walk in jaipur | अनूठा फैशन शो: दिव्यागों ने रैंप वॉक कर भरी हौसलों की उड़ान, अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को बनाया दीवाना, देखें वीडियो

जयपुरPublished: Dec 25, 2023 02:50:18 pm
फैशन शो फ़ॉर स्पेशल एबल पर्सन सीजन 3 में व्हील चेयर पर बैठकर दिव्यांगों ने जब रैंप वॉक की तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अनूठा फैशन शो: दिव्यागों ने रैंप वॉक कर भरी हौसलों की उड़ान, अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को बनाया दीवाना, देखें वीडियो
जयपुर। कुछ कर गुजरने का हौसला और मुश्किल हालात में संघर्ष का जुनून मंजिल तक जरूर पहुंचाता है। कुछ ऐसा ही जज्बा राजधानी जयपुर में श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान रितु उमेश अग्रवाल की ओर से आयोजित फैशन शो फ़ॉर स्पेशल एबल पर्सन सीजन-3 में नजर आया। व्हील चेयर पर बैठकर दिव्यांगों ने जब रैंप वॉक की तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ हवामहल विधायक व संस्था के मुख्य संरक्षक स्वामी बालमुकुंद आचार्य एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने किया। संरक्षक मीनाक्षी गुप्ता एवं नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि करीब 250 प्रतिभागियों ने अलग-अलग राज्यों से भाग लिया। रैंप वॉक के साथ-साथ मधुर आवाज में गीत, नृत्य और कविताएं सुनाकर दिव्यांगों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। हिमाचल से आए दिव्यांगों ने वहां की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। संरक्षक एस.एस शेखावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ शोभा तोमर, ओम गोदारा, टीम मेंबर रजनी दिनेश माथुर, पुखराज प्रजापति, रेखा गोयल, राखी अग्रवाल, बसंत जैन, विनोद जैन, राहुल मोठडिया, घनश्याम मुलानी, विशेष अतिथि सुमन शर्मा, कौशल्या प्रजापति, कैलाश पारीक, क्रेडाई मेंबर्स एवं अन्य संस्थान के सदस्य मौजूद रहे। प्रतिभागियों को नंदिनी ग्रुप, एच.के ओसवाल, दीपज्योति ने उपहार वितरित किए। डॉ सुनील दंड ने दिव्यांगों का फ्री मेडिकल चेकअप किया। मंच संचालन कुलदीप गुप्ता ने किया।