यूपी का अनोखा हॉस्पिटल, यहां पशुओं के खून, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे की इस अस्पताल में होगी जांच, फीस सिर्फ 10 रुपए

Last Updated:May 17, 2025, 12:10 IST
यूपी में मिर्जापुर जिले में बीएचयू का पशु चिकित्सालय स्थित है. यहां पर सर्जरी, डायग्नोस्टिक व मेडिसिन उपलब्ध है. पूर्वांचल का एकमात्र चिकित्सालय है, जहां संपूर्ण इलाज मिलता है.
<strong>मिर्जापुर:</strong> अगर आपके घर में दुधारू पशु गाय या भैस और पालतू कुत्ता या खरगोश की तबियत खराब है तो यह खबर आपके लिए हैं. यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित बीएचयू के पशु चिकित्सालय में सम्पूर्ण इलाज हो सकेगा. जांच के साथ ही हर सुविधा उपलब्ध है.
बीएचयू में स्थित पशु चिकित्सालय पूर्वांचल का एकमात्र सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय है. यहां पर पशुओं के हर एक जांच के साथ इलाज की सुविधा मिलती है. 10 बजे से चार बजे तक यहां पर इलाज मिलता है.
बीएचयू पशु चिकित्सालय में छोटे पशुओं को देखने के लिए 20 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 10 रुपये का रजिस्ट्रेशन पर्ची कटवाना होगा. पर्ची बनने के बाद डॉक्टरों के द्वारा पशुओं की जांच होगी.
डॉक्टर के जांच में सस्पेक्ट आने पर यहां पर अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध है. पशु चिकित्सा में खून की जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे के साथ ही अन्य जांच उपलब्ध है. छोटे और बड़े दोनों पशुओं के लिए अलग-अलग दर निर्धारित है.
बीएचयू में इलाज के साथ ही छोटी और बड़ी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है. इससे पशुओं के साथ दुर्घटना होने पर पूरा इलाज मिल जाता है. पशुओं की सर्जरी भी आधुनिक मशीनों के प्रयोग से की जाती है.
बीएचयू में अलग-अलग शिफ्ट में डॉक्टरों की तैनाती की गई है. डॉक्टर के साथ जूनियर डॉक्टर व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहते हैं. प्रतिदिन 100 छोटे व बड़े पशुओं को लेकर पशुपालक प्रतिदिन आते हैं.
homelifestyle
पशुओं के खून, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे की इस अस्पताल में होगी जांच, फीस सिर्फ 10